पिता को नहीं है बेटी की विदाई पर जरा सा भी गम ,कही ऐसी बात बारातियों के भी झुके सर
Aug 14, 2022, 20:11 PM IST
एक पिता के लिए अपनी बेटी की विदाई का पल सबसे मुश्किल पलों में से एक होता है, अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी का बेहद इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख और सुन पिता की बेटी को कही गयी बाते सुन आपकी आंखें नम हो जाएंगी. आप भी देखिये दिल को छू लेने वाला ये वायरल वीडियो....