धार सड़क हादसे में जिंदा जला युवक, दो ट्रालों में हुई थी टक्कर
Oct 04, 2022, 09:28 AM IST
धार: आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित धार जिले के गणेश घाट में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक ज़िंदा जल गया. गणपति घाट मौत के घाट के नाम से कुख्यात हो चुका है जहां 2009 से अभी तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.