Watch: मां का ऑपरेशन करवाने पहुंचा था युवक, डॉक्टर और गार्ड ने की पिटाई
Sep 03, 2022, 19:21 PM IST
Youth gets beaten by guards: उज्जैन: शहर के थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को अस्पताल के गार्ड चोर बताकर पीट रहे हैं. युवक अपनी मां के आपरेशन के लिए अस्पताल पहुँचा था. देखिये वीडियो.