VIDEO: इंदौर के एमवाय अस्पताल की ऐतिहासिक बिल्डिंग में युवाओं ने मनाई भूतिया पार्टी, दीवारों पर लिखा-`ओ स्त्री कल आना...`
Indore Video: इंदौर में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल कहे जाने वाले एमवाय अस्पताल की ऐतिहासिक बिल्डिंग में बीती रात युवाओं के एक ग्रुप ने भूतिया पार्टी मनाई. इस ऐतिहासिक धरोहर में न सिर्फ कब्रिस्तान बनाया गया बल्कि खूनी फव्वारे भी चलाए गए और दीवारों पर लिखा गया- ओ स्त्री, कल आना. इस पार्टी में भूतों के डरावने चेहरे भी बनाए गए. लेकिन अब इस भूतिया पार्टी को लेकर हंगामा मचा हुआ है और जिम्मेदारों ने भी चुप्पी साध ली है. आपको बता दें कि किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज की यह बिल्डिंग फ्रेंच वास्तुकला शैली में बनी है. इसे संवारने की कई योजनाएं बनीं लेकिन जमीनी स्तर पर इसका क्रियान्वयन नहीं हो सका. कांग्रेस नेता ने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से भी की और इस पार्टी पर कई सवाल भी खड़े किए.