Youtuber Armaan Malik की पहली पत्नी Payal बनीं तीन बच्चों की मां, सामने आई Photos
Apr 26, 2023, 20:27 PM IST
Armaan Malik And Payal Malik: जाने- माने यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) के घर इन दिनों एक के बाद एक खुशखबरी आ रही है. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) पहले ही बेटे को जन्म दे चुकी हैं, जिसका नाम जैद रखा गया है. वहीं, अब उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) भी मां बन गई हैं. पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. पायल को डॉक्टर ने जो डिलिवरी डेट दी थी. उससे पहले ही उनकी हालता काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद पायल को फौरन अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल से आज अरमान ने पहली तस्वीर के साथ खुशखबरी शेयर की है.