चहल की पत्नी के `ससुर` बने Jos Buttler और `ननदोई` अश्विन, जानिए क्या है मामला

Dec 23, 2022, 18:27 PM IST

yuzvendra chahal dhanashree verma marriage anniversary: कल भारत के स्टार बॉलर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी की दूसरी सालगिरह थी. चहल और धनश्री दोनों ने तस्वीरें शेयर कर एक-दूसरे को बधाई भी दी. बता दें कि इस खास मौके पर राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो जारी कर दोनों को बेहद अनोखे अंदाज में बधाई दी. दरअसल, वीडियो में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के एक गाने को एडिट किया गया. जिसमें इंग्लैंड के तेजतर्रार खिलाड़ी जोस बटलर और उनकी पत्नी लुईस बटलर, रविचंद्रन अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति नारायणन इस कपल के रिश्तेदार के रूप में नजर आए.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link