काली साड़ी में लड़की ने दिखाई कमर; मांगा Coca Cola...! `जालिमा` गाने पर किया गजब डांस
Aug 29, 2022, 20:22 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की काली शाड़ी पहनकर डांस कर रही है. डांस करते हुए उसकी उसकी कमर को देख सोशल मीडिया में लोग कमेंट कर रहे हैं. उसमें से कुछ अच्छे को कुछ खराब कमेंट भी हैं. हालांकि वीडियो डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.