Zebra Tiger Fight: बच्चे के लिए बाघ से भिड़ गई मां, VIDEO देख ममता को करेंगे सलाम
Nov 22, 2022, 13:44 PM IST
Zebra Tiger Fight: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जेब्रा मां अपने बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ जाती है. बाघ बच्चे को जबड़े में दबा लेता है, लेकिन मादा जेब्रा टाइगर से भिड़ जाती है. अंत तक लड़ती है, मां के साहस के आगे बाघ भी कुछ नहीं कर पाता. वह छोटे जेब्रा को छोड़ भाग खड़ा होता है. इस वीडियो को आईएफएस Awanish Sharan ने ट्वीट किया है.