Zee News और Pinewz सर्वे में लीजिए भाग, लोकसभा चुनाव 2024 में कौन है आपका पसंदीदा उम्मीदवार
Zee News और PINWEZ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर सर्वे कर रहा हैं, जिसमें आप सभी भाग लेकर अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुन सकते हैं. इस सर्वे का रिजल्ट जल्द ही Zee News और PINWEZ एप पर जारी किया जाएगा.