कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का सड़कों पर आतंक, देखिए कानून की धज्जियां कैसे उड़ाई VIDEO
Dec 11, 2022, 16:11 PM IST
राजधानी भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना (Zuber Maulana) के हौसले कितने बुलंद है. इस बात का अंदाजा इस वीडियो को देख के लगाया जा सकता है. बदमाश जुबेर मौलाना का जीप पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने साथियों के साथ चलती जीप में बोनट पर खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो में जुबेर का साथी बदमाश सन्नी मलिक भी स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. वो राजधानी की सड़क पर आतंक फैलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.... त्रुटि सुधार- वीडियो में लिखे दूसरे नाम को सन्नी मलिक पढ़े...