छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के राजना गांव के कुछ ग्रामीणों को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना महंगा पड़ गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पांढुर्ना के तहसीलदार ज्योति ठोके के ख़िलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिक़ायत की गई थी।


जिसके बाद तहसीलदार ज्योति ठोके के निर्देश पर शिकायतकर्ताओं को पांढुर्ना थाने में बैठा लिया गया।


शिकायत करने वाले गांव के लोगों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में उनके साथ मारपीट भी की गई।


अतिक्रमण को लेकर राजना गांव के रहने वाले प्रकाश पाठे और रामेश्वर पाठे ने पांढुर्ना तहसीलदार ज्योति ठोके के ख़िलाफ़ सीएम हेल्पलाइन पर शिक़ायत की थी।


आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करन के बाद पुलिस इन लोगों को पांढुर्ना थाने ले गई। 


जहां इनके साथ मारपीट का आरोप भी पीड़ित लगा रहे हैं। 


तहसीलदार के इस रवैये से परेशान लोगों ने इलाके में प्रदर्शन कर विरोध किया था।