भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह से तेज हवा चल रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में आंधी चलने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य में राजगढ़ सबसे गर्म रहा जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में बुधवार की रात को चली आंधी और बौछारों ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. कई स्थानों पर पेड़ गिरे तो बिजली के तारों के टूटने से अंधेरा छा गया. इसके बावजूद गुरुवार की सुबह से मौसम साफ होने से तेज धूप निकली हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने के साथ भोपाल, झाबुआ, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया आदि स्थानों पर तेज धूल भरी आंधी चल सकती है. राज्य के मौसम में बदलाव जारी है.  गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.4, ग्वालियर का 21.7 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 41.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 41.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा. 


(इनपुट: IANS)