मप्र: चक्रवाती तूफान का खौफ, मौसम विभाग ने दिया 48 घंटे का अलर्ट
पूरे देश में तूफान और बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी बीच 7 मई सोमवार को रात में आई आंधी से देश के कई हिस्सों में तबाही मची है.
भोपाल: पूरे देश में तूफान और बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी बीच 7 मई सोमवार को रात में आई आंधी से देश के कई हिस्सों में तबाही मची है. यूपी-उत्तराखंड के अलावा मध्य प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान को लेकर मिल रही सूचनाओं के बाद मुरैना जिला प्रशासन ने आने वाले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही सभी SDM को निर्देश दिए गए हैं कि आंधी तूफान से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां कर लें ताकि हालात बिगड़ने पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके. कलेक्टर भास्कर लक्षकार का कहना है कि इसी महीने में दो बार चक्रवाती तूफान दस्तक दे चुका है.
नारायणपुर जिले में सोमवार शाम को आई आंधी तूफान में देवगांव स्थित पोटाकेबिन की छत उड़ गई लेकिन इस घटना में पोटाकेबिन के बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ.अध्यापन कक्ष के 5 कमरों के साथ ही किचनशेड और निर्माणाधीन डोम भी आंधी तूफान के कहर से नहीं बच पाया. पोटाकेबिन की इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके पूर्व भी वर्ष 2016 में इसी तरह के आंधी तूफान में पिछले बार भी कई कमरों के छत उड़ गए थे जिसकी बाद में मरम्मत कराई गई थी.
बता दें कि 3 मई बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में तेज-आंधी पानी से गर्मी से तो राहत मिली थी लेकिन कई जगह इस वजह से हादसे में लोगों को नुकसान भी हुआ था. मध्यप्रदेश के भिंड में तेज आंधी के चलते दो लोगों की जान चली गई तो एक दर्जन से अधिक लोगों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया था. पहली घटना भिंड सहर के शास्त्री कॉलोनी के ए ब्लॉक में मकान की छत धराशाई ही गई जिसमें दादा समेत दो बच्चियां घायल हो गईं. दीवार के मलबे की वजह से मकान की छत गिर गई. छत गिरने से घर के अंदर मौजूद दो बच्चियों समेत तीन लोग घायल हो गए थे.
सोमवार देर रात देश भर के 13 राज्यों में आए अंधड़ ने कई जगहों पर तबाही मचाई है. मौसम विभाग के अनुसार बवंडर रूपी अंधड़ मंगलवार को भी अपना रौद्र रूप दिखा सकता है. चक्रवाती तूफान को लेकर मिल रही सूचनाओं के बाद मुरैना जिला प्रशासन ने आने वाले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है.