रायपुर का 1 हजार साल पुराना नृसिंह मंदिर, जहां पूरी होती है हर प्रार्थना

Mahendra Bhargava
Jun 11, 2024

छत्तीसगढ़ के शहर कई ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों से भरे हुए हैं.

राजधानी रायपुर में ही एक बेहद प्राचीन और चमत्कारी मंदिर है.

यह भगवान विष्णु का चौधा और रौद्र अवतार भगवान नरसिंह का मंदिर है.

रायपुर के बूढ़ातालाब के सामने ब्रह्मपुरी इलाके में भगवान नृसिंह विराजित हैं.

भगवान दोनों जंघा पर हिरण्यकश्यप पैने नाखूनों से राजा का संहार कर रहे हैं.

महंत बताते हैं कि यह भगवान नृसिंह का सबसे पुराना और ऐतिहासिक मंदिर है.

भगवान नृसिंह इतना प्रचीन मंदिर पूरे छत्तीसगढ़ में और कहीं भी नहीं है.

मंदिर की खासियत यह है कि यह पूरे 28 खंभो पर बना है और किसी खंभे में जॉइंट नहीं है.

कहा जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगने पर भगवान हर प्रार्थना को पूरा करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story