बिलासपुर का ऐसा मंदिर, जहां 117 साल से हिंदू- मुस्लिम साथ कर रहे हैं पूजा

Ruchi Tiwari
Jul 25, 2024

श्रीराम मंदिर

बिलासपुर का श्रीराम मंदिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है.

117 साल पुराना मंदिर

तिलक नगर स्थित इस मंदिर को 117 साल पहले मराठा काल में बनाया गया था.

हिंदू-मुस्लिम साथ करते हैं पूजा

इस मंदिर में हिंदू और मुस्लिम एक साथ पूजा करते हैं.

मुस्लिम कारीगर ने किया था निर्माण

इस मंदिर का निर्माण बंगाल के मुस्लिम कारीगर करीम खान ने किया था.

निशुल्क सेवा

कहा जाता है कि कारीगर करीम खान ने इस मंदिर निर्माण के लिए निशुल्क सेवा दी थी.

मुस्लिम समुदाय के लिए आस्था का केंद्र

करीम खान की निशुल्क सेवा के कारण तब से ही ये मंदिर मुस्लिम समुदाय के लिए भी आस्था का केंद्र बन गया.

क्या है मान्यता

मान्यता है कि जब इस मंदिर का निर्माण हुआ, तब अरपा नदी में बाढ़ आती थी. इससे बचने के लिए सभी समुदाय और वर्ग के लोग इस मंदिर में शरण लेते थे.

हर मनोकामना होती है पूरी

मान्यता है कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी विभिन्न स्रोत और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story