Planting: बारिश के दिनों में घर में लगाएं ये 5 पौधे, खूबसूरत दिखेगा आंगन

Mahendra Bhargava
Jun 23, 2024

वातावरण

कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का सीजन शुरू हो चुका है.

बारिश

पौधों के लिए बारिश का मौसम सबसे अच्छा होता है. इस समय पौधे अच्छे से पनपते हैं.

बागवानी

आपको बागवानी करना पसंद है तो 5 ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप घर में आराम से लगा सकते हैं.

अच्छी सेहत

ये पौधे आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी सेहत बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं.

लेमन ग्रास

इसे आप घर में लगा सकते हैं. ये देखन में खूबसूरत होती है और इसका इस्तेमाल चाय बनाने में भी कर सकते हैं.

पुदीना

चाहे चटनी बनाना हो या फिर खाने को सजाना हो, पुदीने का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है. बारिश में पुदीना लगाना अच्छा रहता है.

स्टीविया

शुगर प्लांट या स्टीविया को बीज या कटिंग से लगाना आसान होता है. यह आपकों चिनी का विकल्प देता है.

अपराजिता

यह खूबसूरत बेल हमेशा हरी-भरी रहती है और खूबसूरत फूल भी देती है. आप इसके नीले फूलों का उपयोग ब्लू टी बनाने के लिए कर सकते हैं.

करी पत्ता

किचन में करी पत्ते की जरूरत हमेशा पड़ती है. अगर आपके घर में यह पौधा है तो यह आपके कभी भी काम आ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story