पचमढ़ी के झरने, पहाड़ ही नहीं, बल्कि यहां के मंदिर में भी मिलता है एक अलग सुकून

Abhay Pandey
Jun 23, 2024

पचमढ़ी हिल स्टेशन

मध्य प्रदेश में एक खूबसूरत पचमढ़ी हिल स्टेशन है, यहां की हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी तरफ लुभाता है.

सतपुड़ा की रानी

सतपुड़ा की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच स्थित होने के कारण पचमढ़ी हिल स्टेशन को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है.

खूबसूरत झरने

यहां के खूबसूरत झरने, पहाड़, नदियां और जंगल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

प्रसिद्ध मंदिर

इस खूबसूरत पचमढ़ी हिल स्टेशन के पास घूमने के लिए कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं.

जटाशंकर महादेव मंदिर

बता दें कि पचमढ़ी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक जटाशंकर महादेव मंदिर है.

गुप्त महादेव

साथ ही यहां गुप्त महादेव मंदिर भी है.

चौरागढ़ महादेव मंदिर

यहां श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां का तीसरा प्रसिद्ध मंदिर चौरागढ़ महादेव मंदिर है.

यहां छुपे थे महादेव

चौरागढ़ महादेव मंदिर के बारे में मान्यता है कि भस्मासुर से बचने के लिए भगवान शिव यहां आकर छुपे थे.

खूबसूरत नजारा

इस मंदिर के पास का नजारा और यहां का शांत वातावरण आपको बेहद सुकून देता है.

VIEW ALL

Read Next Story