मध्य प्रदेश का अद्वितीय मंदिर! शिवना नदी से निकला था दुनिया का एकमात्र अष्टमुखी शिवलिंग
Abhay Pandey
Jun 23, 2024
प्रसिद्ध मंदिर
पशुपतिनाथ महादेव शिवना नदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस प्रतिमा की सुंदरता अपने आप में अनूठी है.
अष्टमुखी मूर्ति
मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्थित पशुपतिनाथ की मूर्ति अष्टमुखी है, जबकि नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ की मूर्ति चारमुखी है.
भगवान पशुपतिनाथ
भगवान पशुपतिनाथ की इस मूर्ति में बचपन, जवानी, अधेड़ उम्र और बुढ़ापा दिखाई देता है. इसकी चारों दिशाओं में एक के ऊपर एक दो चोटियां हैं.
शिवना नदी
कहा जाता है कि भगवान पशुपतिनाथ की यह विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा 75 साल पहले 19 जून 1940 को शिवना नदी से निकाली गई थी.
21 वर्षों तक नदी के किनारे रखी रही
शिवना नदी से निकलने के बाद भगवान पशुपतिनाथ की यह मूर्ति 21 वर्षों तक नदी के किनारे रखी रही थी. इस अद्भुत प्रतिमा को सबसे पहले स्व. उदाजी ने शिवना नदी में देखा था.
प्राण-प्रतिष्ठा
चैतन्य आश्रम के स्वामी प्रत्यक्षानंद महाराज ने 23 नवंबर 1961 को इस प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की थी.
नाम-करण
27 नवंबर 1961 को इस मूर्ति का नाम पशुपतिनाथ रखा गया था. इसके बाद मंदिर का निर्माण कराया गया.
सोने की परत
यहां 101 फीट ऊंचे मंदिर के शीर्ष पर 100 किलो वजनी कलश स्थापित है, जिस पर 51 तोला सोने की परत चढ़ाई गई है.