Apple Wonderlust 2023

एप्पल ने अपने लॉन्च इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया है.

Sep 13, 2023

4 फोन हुए पेश

एप्पल ने इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है.

स्टोरेज ऑप्शन

नई 15 सीरीज में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं.

कब करें बुक ?

फोन की प्री बुकिंग 15 सितंबर से शुरु होगी और 22 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

एक्शन बटन की एंट्री

कंपनी ने म्यूट बटन को बाय बोल दिया है और iPhone 15 में एक्शन बटन दिया है.

एंड्रॉयड जैसा चार्जर

कंपनी ने आईफोन 15 के साथ Type-C पोर्ट और टाइटेनियम फ्रेम की शुरुआत की है.

48mp कैमरा

आईफोन 15 सीरीज में कंपनी 48mp का शानदार कैमरा दे रही है.

कीमत

iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है.

कीमत

iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरु हो रही है.

एप्पल वॉच 9

लॉन्च इवेंट में कंपनी ने Apple Watch 9 को भी पेश किया है. इसकी कींमत 399 डॉलर यानि लगभग 33,000 रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story