पितृपक्ष पर कर लें ये आसान उपाय, खत्म हो जाएगा सारा दोष

Sep 13, 2023

Pitru Paksha 2023

पितृपक्ष 2023 कुछ दिन में आने वाला है. पितृपक्ष में दोष को खत्म करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं. हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिसे अपनाने के बाद पितृ दोष खत्म हो जाता है.

उपाय 1

पितृपक्ष में पितरों के निमित्त दक्षिण दिशा में ही दीपक जलाना चाहिए, साथ ही साथ घर का मुख्य द्वार साफ रखना चाहिए.

उपाय 2

जिस दिन आपके परिजन का श्राद्ध पड़ रहा है उस दिन 12 बजकर 25 मिनट के बीच श्राद्ध करें.

उपाय 3

सुबह नहाते समय पानी में गंगाजल डालें, साथ ही साथ घर पर गौमूत्र का छिड़काव करें.

उपाय 4

पितरों को खुश करने के लिए दक्षिण दिशा में मुंह रखकर बांए पैर को मोड़कर, बांए घुटने को जमीन पर टीका कर बैठ जाएं.

उपाय 5

इसके बाद तांबे के बर्तन में गाय का दूध, तिल, गंगाजल उस बर्तन में अर्पित करें. साथ ही 11 बार पितरों का ध्यान करें.

उपाय 6

पितरों को श्राद्ध के दिन खीर अर्पित करें. इसके अलावा कुत्ते, कौए, देवता और चींटी के लिए भोजन सामग्री पत्ते पर निकालें.

उपाय 7

इस दिन कुश, जौ, तिल, चावल और जल लेकर संकल्प करें और एक या तीन ब्राह्मण को भोजन कराएं.

उपाय 8

इस दिन कौवे के लिए खाना निकालना शुभ माना जाता है. क्योंकि कौवे का आना पूर्वज का आहट माना जाता है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story