बार-बार लग रही है प्यास तो हो जाएं सावधान! 5 खतरनाक बीमारियों का है संकेत.

Sep 13, 2023

प्यास लगना एक आम प्रक्रिया है लेकिन बार बार प्यास लगाना किसी चीज का संकेत हो सकता है.

पानी पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझ रही है तो सावधानी बरतने की जरुरत है.

बार बार प्यास लगना भविष्य में होने वाली बीमारियों का संकेत हो सकता है.

डायबिटीज

बार-बार प्यास लगना डायबिटीज का बड़ा कारण हो सकता है. पेशाब के रास्ते जब ग्लूकोज बाहर निकलने लगता है तो बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है.

मुंह सूखना

जब मुंह में स्लाइवा बनाने वाला ग्लैंड बंद हो जाता है तो मुंह सूखने लगता है. इस कारण से बार बार प्यास लगती है.

एनीमिया

शरीर में जब खून की कमी हो जाती है तब एनीमिया की बीमारी हो जाती है. एनीमिया के रोग में ज्यादा प्यास लगती है.

अपच

अगर आपकी डाइट सही नहीं है तो आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है. पाचन तंत्र खराब होने के कारण ज्यादा प्यास लगती है.

हाइपरकैल्शिमिया

जब खून को ज्यादा कैल्शियम की जरुरत होती है तब हाइपरकैल्शिमिया की समस्या हो जाती है. ऐसे में ज्यादा प्यास लगती है.

अस्वीकरण

यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है. हमारा काम सिर्फ आप तक खबर पहुंचाना है.

VIEW ALL

Read Next Story