शराब भी सस्ती मिलती है

आर्मी कैंटिन में ग्रॉसरी से लेकर शराब तक सस्ती मिलती है.

Shikhar Negi
Aug 15, 2023

सैनिकों के लिए कैंटिन

यहां से पूर्व और वर्तमान के सैनिक सामान खरीद सकते हैं.

सस्ता सामान मिलता है

कैंटिन का सामान बाजार की तुलना में काफी सस्ता होता है

टैक्स बड़ा कारण

दरअसल इसके पीछे का मुख्य कारण टैक्स है.

सब्सिडी मिलती है

सरकार इन सामान पर लगने वाले टैक्स पर 50% की सब्सिडी देती है.

टैक्स कम लगता है

यानी बाजार में 5 रुपये का अगर टैक्स लग रहा है तो कैंटिन में 2.5 रुपये लगेगा.

कम दाम में कंपनी देती है

कैंटिन में सामान भी बल्क में आता है तो यहां से कम दाम में सामान कंपनी भी देती है.

घाटा नहीं होता

सस्ता सामान देने के बावजूद आर्मी कैंटिन कोई घाटा नहीं उठाती है.

3700 आर्मी कैंटिन है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब 3700 आर्मी कैंटिन है.

VIEW ALL

Read Next Story