बस्तर में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगहें, देखने को मिलेंगे प्रकृति के अद्भुत नगीने

Abhay Pandey
Jun 06, 2024

प्राकृतिक सौंदर्य

घने जंगलों, ऊंचे पहाड़ों, शांत नदियों और मनमोहक झरनों से युक्त बस्तर, प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है.

चित्रकोट जलप्रपात

एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाला चित्रकोट जलप्रपात, बस्तर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

तीरथगढ़ जलप्रपात

100 फीट से भी अधिक ऊंचाई से गिरने वाला तीरथगढ़ जलप्रपात, अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है.

बस्तर के अन्य जलप्रपात

तामड़ा घूमर, मेन्द्रीघूमर, चित्रधारा, मंडवा, बिजाकसा आदि जलप्रपात भी बस्तर की शोभा बढ़ाते हैं.

कोटमसर गुफा

कांगेर वैली नेशनल पार्क में स्थित, विशालकाय कोटमसर गुफा, प्राकृतिक चमत्कारों से भरी है.

दलपत सागर

जगदलपुर शहर का दिल कहे जाने वाला दलपत सागर, नौका विहार और शांत वातावरण का आनंद लेने के लिए प्रसिद्ध है. ं

मिचनार हिल्स स्टेशन

100 फीट ऊंचा मिचनार हिल्स स्टेशन, बस्तर का मनोरम हिल स्टेशन है.

एडवेंचर एक्टिविटीज

बस्तर, रोमांचक एडवेंचर्स जैसे ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और राफ्टिंग का भी केंद्र है.

VIEW ALL

Read Next Story