MPPSC 2021 रिजल्ट में बेटियों का जलवा, टॉप 10 में 7 महिलाएं!

Jun 06, 2024

MPPSC 2021 का रिजल्ट जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2021 राज्य सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. 283 में से 243 पदों के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. (Photo credit: AI for Visual representation)

अंकिता पाटकर ने टॉप किया

MPPSC 2021 परीक्षा में अंकिता पाटकर ने टॉप स्थान हासिल किया है. (Photo credit: AI for Visual representation)

बेटियों का जलवा

MPPSC 2021 परीक्षा में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. (Photo credit: AI for Visual representation)

टॉप 10 में 7 महिलाएं

खास बात यह है कि एमपीपीएससी 2021 राज्य सेवा परीक्षा के टॉप 10 में 7 महिलाएं शामिल हैं. प्रेरणादायी परिणाम MPPSC 2021 का परिणाम सभी लड़कियों के लिए प्रेरणादायी है. यह दर्शाता है कि यदि लड़कियां मेहनत और लगन से तैयारी करें तो वे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं. (Photo credit: AI for Visual representation)

टॉप 5 में महिलाएं

MPPSC 2021 परीक्षा के टॉप 5 में अंकिता पाटकर, पूजा चौहान और मनीषा जैन शामिल हैं. (Photo credit: AI for Visual representation)

अन्य महिला उम्मीदवार

वहीं प्रियल यादव, अक्षमा पटेल, रितु चौरसिया और ज्योति राजौरी भी MPPSC 2021 परीक्षा में टॉप 10 में शामिल हैं. (Photo credit: AI for Visual representation)

प्रेरणादायी परिणाम

MPPSC 2021 का परिणाम सभी लड़कियों के लिए प्रेरणादायी है. यह दर्शाता है कि यदि लड़कियां मेहनत और लगन से तैयारी करें तो वे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं. (Photo credit: AI for Visual representation)

VIEW ALL

Read Next Story