घने जंगल में प्रकृति का वरदान है गरियाबंद का चिंगरा पगार वाटरफॉल!

Jun 24, 2024

घूमने का प्लान

इस चिलचिलाती गर्मी के बाद क्या आप भी इस मानसून में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं.

चिगरा पगार जलप्रपात

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित चिंगरा पगार झरना आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा.

बरुका गांव

चिंगरा पगार झरना गरियाबंद से 13 किमी दूर राजधानी रायपुर के रास्ते पर बरुका गांव में स्थित है.

शांत वातावरण

झरने के आसपास का शांत वातावरण और झरने का बहता सफेद पानी इस जगह की खूबसूरती को बढ़ा देता है.

बारूका के जंगल

झरना कचना धुरवा और बारूका के जंगलों में स्थित है. 130 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए देखना बेहद सुकून देता है.

प्राकृतिक सुंदरता

चिंगरा पगार का यह झरना चारों तरफ घने जंगलों, पहाड़ों और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है.

एडवेंचर, ट्रैकिंग

एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह जगह सबसे अच्छी है क्योंकि इस झरने तक पहुंचने के लिए 3 किमी तक ट्रैकिंग करनी पड़ती है.

मौज-मस्ती

यह झरना शांतिपूर्ण पल बिताने, मौज-मस्ती करने और पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन जगह है.

मनमोहक नजारा

बारिश के मौसम में इस जगह की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. झरने का साफ पानी और यहां का नजारा बेहद मनमोहक लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story