भोपाल की इन जगहों पर रात में करें चिल

Ruchi Tiwari
Apr 27, 2024

हाजी होटल, इतवारा बाजारा

गर्मी के मौसम में आप रात के वक्त दोस्तों के साथ इतवारा बाजार स्थित हाजी होटल में लस्सी और फालूदा का मजा लेने जा सकते हैं.

अपर लेक

भोपाल का अपर लेक भी चिल करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. यहां तालाब की ठंडक और जगमगाता शहर आपको गर्मियों में बड़ी राहत देगा.

वन वॉक, बंसल वन, हबीबगंज

रात के समय वन वॉक, बंसल बन, हबीबगंज में आपको अच्छे खाने के साथ-साथ बैठने की बढ़िया व्यवस्था मिलेगी, जहां आप अच्छा महसूस करेंगे.

बैरागढ़

भोपाल के बैरागढ़ में आप रात के समय घूमने के साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं.

ओल्ड सिटी

भोपाल की ओल्ड सिटी में स्वादिष्ट खाने के साथ आपको भोपाली बोली सुनने और पुराने दौर की चीजें देखने को मिलेंगी.

बुलेवार्ड स्ट्रीट

अगर आप अपनों के साथ रात के समय एक लंबी वॉक पर जाना चाहते हैं तो बुलेवार्ड स्ट्रीट इसके लिए एक बढ़िया जगह है.

कैंपियन स्ट्रीट, शाहपुरा

रात के समय आप स्ट्रीट फूड का मजा लेने के लिए कैंपियन स्ट्रीट, शाहपुरा आ सकते हैं.

शाहपुरा लेक

झीलों के शहर में रात के समय शाहपुरा लेक पर काफी सुकून मिलेगा.

काजी कैंप

काजी कैंप में आप रात के समय भोपाली खाने का स्वाद ले सकते हैं. यहां के कबाब काफी मशहूर हैं.

भोपाल कैफे

पुराने भोपाल में कई कैफे हैं, जो रात में खुले रहते हैं. आप यहां भी दोस्तों के साथ अच्छा समय गुजार सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story