एक स्टेशन जहां टिकट काउंटर एक राज्य में और लाइन दूसरे राज्य में है

Abhay Pandey
Aug 06, 2024

अनोखा रेलवे स्टेशन

आज हम आपको एक ऐसे अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताते हैं, जो मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान में भी फैला हुआ है.

भवानी मंडी

मध्य प्रदेश और राजस्थान में बंटा हुआ है यह रेलवे स्टेशन, जिसका नाम भवानी मंडी है.

प्लेटफॉर्म पर 2 राज्यों के बोर्ड

प्लेटफॉर्म पर लगे बोर्ड के दोनों तरफ अलग-अलग राज्यों का नाम है. जहां बोर्ड के एक तरफ राजस्थान है, तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश लिखा होता है.

सीमा पर मौजूद

दरअसल, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर भवानी मंडी स्थान मौजूद है.

मंदसौर और झालावाड़ जिले में

भवानी मंडी रेलवे स्टेशन दो राज्यों के दो जिलों में बंटा हुआ है: मध्य प्रदेश के मंदसौर और राजस्थान के झालावाड़ जिले में.

इंजन और डब्बे अलग राज्यों में

इस स्टेशन पर आने वाली सारी ट्रेनों में इंजन राजस्थान में खड़ा होता है और बाकी डब्बे मध्य प्रदेश में होते हैं. यदि डब्बे राजस्थान में आते हैं, तो इंजन मध्य प्रदेश में होता है.

टिकट काउंटर

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि भवानी मंडी का टिकट काउंटर मध्य प्रदेश में है, जबकि लाइन लगने वाला इलाका राजस्थान में है.

VIEW ALL

Read Next Story