बारिश का मौसम, झरनों का जादू: भोपाल के पास यहां उमड़ी भीड़

Abhay Pandey
Aug 06, 2024

रायसेन में जल प्रलय के साथ सुंदर नजारा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब रायसेन जिले में भारी बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है, वहीं झरनों की खूबसूरती बढ़ा दी है.

कहां है झरनों का नजारा

सीता तलाई नाम की पहाड़ी पर झरने बने हुए हैं, जो बारिश आने से इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

रायसेन बायपास से बिल्कुल पास

बता दें कि सीता तलाई पहाड़ी नेशनल हाईवे 146 पर रायसेन बायपास के नजदीक है.

टूरिस्ट्स मजे ले रहे हैं

सीता तलाई के झरनों की खूबसूरती का सबसे ज्यादा आनंद विदिशा और भोपाल से आए टूरिस्ट्स ले रहे हैं.

मां सीता के नाम पर पड़ा नाम

कहा जाता है कि भगवान श्री राम वनवास जाते समय इसी पहाड़ी पर रूके थे. तभी मां सीता के चरण इस पहाड़ी पर पड़ गए थे, इसलिए पहाड़ी का नाम सीता तलाई रख दिया गया.

मिनी पचमढ़ी बन रही है सीता तलाई

सीता तलाई की पहाड़ी मिनी पचमढ़ी बनती जा रही है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और झरनों ने टूरिस्ट्स को बहुत आकर्षित किया है.

VIEW ALL

Read Next Story