सिंधिया के अकूत संपदा वाले 'गंगाजल' खजाने का अनसुलझा रहस्य क्या है?

Mahendra Bhargava
Aug 06, 2024

मध्य प्रदेश के ग्वालियर का किला अपनी खूबसूरती किए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

ग्वालियर किले और खजाने को लेकर इतिहास से कई कहानियां चली आ रही हैं.

ग्वालियर के किले में जो खजाना बताया जाता है, जिसका नाम गंगाजली बताया जाता है.

कहते हैं कि सिंधिया राजवंश के पूर्वजों ने यह खजाना ग्वालियर के किले में छिपाया था.

इस बेहद गुप्त खजाने का पता सिर्फ महाराजा जयाजीराव सिंधिया को ही पता था.

अंग्रेजों से बचाने के लिए गुप्त रखे गए खजाने का पता आज कोई नहीं जानता है.

कई कहानियां प्रचलित हैं कि खजाने का एक हिस्सा माधवराज सिंधिया को मिला था.

माधवराज एक बार महल में घूम रहे थे. उसी वक्त उन्हें खंभे में छिपे खजाने के बारे में पता चला.

खजाने में सोना-चांदी मिला, लेकिन, इसके एक हिस्से के बारे में आज भी पता नहीं चल पाया है.

VIEW ALL

Read Next Story