क्या है मध्य प्रदेश के इस मंदिर का रहस्य? जहां रात में किन्नर नहीं रुकते
Abhay Pandey
Aug 03, 2024
नागलवाड़ी के भीलट देव मंदिर का रहस्य
नागलवाड़ी स्थित भीलट देव मंदिर में लोगों की खास तरह की मन्नत होती है पूरी जिसके लिए दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं.
नागपंचमी पर विशाल मेला
नागपंचमी के मौके पर यहां लगने वाला मेला लाखों भक्तों को आकर्षित करता है, जो प्रदेश और अन्य राज्यों से आते हैं.
किन्नरों की रात में मंदिर से विदाई
पौराणिक मान्यता के अनुसार, किन्नर रात के समय मंदिर में नहीं रुकते और सूर्यास्त से पहले गांव छोड़ देते हैं.
संतान प्राप्ति की मन्नत का चमत्कार
बाबा भीलट देव से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगने वाले भक्तों की मन्नतें पूरी होने की मान्यता है.
किन्नर यहां नहीं रुकते
करीब 200 साल पहले एक किन्नर ने भीलट देव से संतान मन्नत मांगी थी कि उसे भी बच्चा हो और आशीर्वाद से उसके गर्भ में भी बच्चा हुआ. उस किन्नर की जब मौत हो गई तो किन्नरों के रात में यहां नहीं रुकने की मान्यता बनी, जिससे वे सूर्यास्त के पहले गांव छोड़ देते हैं.
कौन हैं भीलट देव?
ऐसी मान्यता है कि बाबा भीलट देव के पास ऐसी शक्ति थी कि जिससे किसी मां को अगर बच्चा नहीं होता तो उनके आशीर्वाद से हो जाता है.
भीलट देव ने नागलवाड़ी को चुना
बाबा भीलट देव ने अपने बचपन में चमत्कारी लीलाओं से गांव वालों को आश्चर्यचकित किया और जनमानस की सेवा के लिए नागलवाड़ी को चुना.