क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ी में कीड़े-मकौड़ों और जानवरों के मज़ेदार नाम ?

Aug 03, 2024

कीड़ों और जीवों के दिलचस्प नाम

छत्तीसगढ़ी भाषा में कीड़ों और अन्य जीवों के कई दिलचस्प नाम हैं.

बोलचाल की भाषा

गैंगरुवा, छेरिया, और बदक जैसे शब्द आम बोलचाल की भाषा में यूज करते हैं.

छत्तीसगढ़ी भाषा के नाम

हम आपको छत्तीसगढ़ी भाषा में कुछ और कीड़ों और जीवों रोचक नाम बताने वाले हैं.

मुर्गी

मुर्गी को छत्तीसगढ़ी में कुकरी कहा जाता है.

भइंसा है भैंस का नाम

भैंस को छत्तीसगढ़ में भइंसा बोलते हैं, जो थोड़ा मजाकिया भी लगता है.

बकरा को बोकरा

बकरी या बकरे छत्तीसगढ़ में बोकरा या छेरी कहते हैं.

बछड़े का है बछरू

बछड़ा को बछरू कहते हैं. जो बोलने में भी बड़ा प्यारा सा लगता है.

बत्तक को बदक

बत्तक को बदक कहते हैं. जो अपने आप में यूनिक शब्द लगता है ये इस भाषा की खूबसूरती को दर्शाता है.

केंचुआ को गेंगरुवा

यहां की भाषा में केंचुआ को गेंगरुवा कहते हैं.

कछुआ और बंदरिया

वहीं कछुआ को छत्तीसगढ़ी भाषा में लिमुवान और बंदरिया को बेंदरी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story