क्या है डॉ. हनुमान मंदिर का रहस्य? जानिए फेरे और भभूति कैसे करते हैं इलाज!
Abhay Pandey
Apr 26, 2024
हनुमान जी करते हैं इलाज
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में जहां डॉक्टरों को भगवान माना जाता है, वहां भगवान हनुमान डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करते हैं.
दंदरौआ सरकार
भिंड जिले में स्थित हनुमान जी का यह मंदिर दंदरौआ सरकार के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाता है.
फेरों से इलाज
कहा जाता है कि 5 मंगलवार को मंदिर के फेरे करने से ज्यादातर बीमारियां ठीक हो जाती हैं, इसी उम्मीद से लोग मंदिर की परिक्रमा करते हैं.
भभूति से इलाज
फेरे के साथ भभूति भी औषधि के रूप में दी जाती है, जिसे रोगी को खाना होता है.
तालाब में मिले हनुमान जी
मंदिर के महंत रामदास महाराज के मुताबिक, हनुमानजी की मूर्ति 300 साल पहले तालाब से मिली थी.
जानिए कब से हो रही है पूजा?
संत मीते बाबा ने मूर्ति को मंदिर में स्थापित करवाया. तभी से यहां इस मूर्ति की पूजा की जा रही है.
ऐसी बनी मान्यता
पूजा अर्चना करने के बाद जब पीड़ा खत्म होने लगीं तो हनुमानजी की फेरे लगाने को लेकर यहां मान्यता बन गईं.
दंदरौआ हनुमान जी
जिसके बाद से इन्हें दर्द हरउआ हनुमान जी बोला जाने लगा. जो आज पूरे प्रदेश में दंदरौआ के नाम से फेमस है.
Dandaraua Hanuman ji
मंदिर के महंत रामदास जी बताते हैं कि शिवकुमार दास जी नामक साधु कैंसर का काफी इलाज कराने के बाद दंदरौआ आकर रहने लगे. जब इलाज में आराम नहीं लगा तो वह वापस जाने लगे, तब हनुमान जी ने खुद डॉक्टर का रूप धर उन्हे ऑपरेशन करा लेने को कहा. जिसके बाद उस महात्मा का ऑपरेशन सफल गया.