घर में लगा लें मध्य प्रदेश का राजकीय फूल, मन मोह लेगी खुशबू

Shyamdatt Chaturvedi
Apr 26, 2024

राजकीय फूल

बहुत से लोगों को पता नहीं है कि मध्य प्रदेश के राजकीय फूल क्या है?

लिली

हमारे राज्य का राज्य का राजकीय फूल लिली है.

सफेद लिली

लिली कई प्रकार की होती है लेकिन हमारा राजकीय फूल सफेद लिली है.

फायदे

लिली को घर में लगाने के कई फायदे होते हैं.

सुंदरता

सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि लिली का फूल काफी सुंदर होता है. इससे मन शांत होता है.

खुशबू

सफेद लिली की खुशबू घर को महका देती है. इससे पॉजिटिव अनर्जी आती है.

सेहत को लाफ

ंलिली का फूल वातावरण को भी शुद्ध करने का काम करता है.

सेहत को लाफ

इसके कई प्रकार के सेहत के लाभ के दावे भी किए जाते हैं. आयुर्वेद में इसका उपयोग है.

नोट

हम इसके किसी भी लाभ और उपयोग का दावा नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story