दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. शास्रों के अनुसार ही मूर्ति का चयन करें.

Harsh Katare
Oct 30, 2024

दिवाली पूजन के लिए हर साल नई गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां होना जरूरी है. हर वर्ष एक ही मूर्तियों से पूजा नहीं करना चाहिए, यह गलत माना जाता है.

दिवाली के लिए मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि माता लक्ष्मी की उल्लू पर विराजमान हों.

दिवाली पूजन के लिए लक्ष्मी और गणेशजी की एक साथ जुड़ी हुई मूर्तियां नहीं खरीदनी चाहिए.

दिवाली पर पूजा घर में रखने के लिए लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा अलग अलग होनी चाहिए.

दिवाली के लिए माता रानी की कमल पर बैठी हुई मुद्रा वाली मूर्ति खरीदें, ऐसी मूर्ति काफी शुभ मानी जाती है.

दिवाली के लिए मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि माता लक्ष्मी की उल्लू पर विराजमान हों.

गणेश जी की मूर्ति

गणेशजी की मूर्ति में उनकी सूंड़ बाएं हाथ यानी लेफ्ट हेंड साइड की तरफ होनी चाहिए अगर मूर्ति में सूंड दाएं तरफ है तो यह मूर्ति शुभ नहीं मानी जाती है.

दिवाली पर गणेशजी के हाथ में मोदक वाली ही मूर्ति खरीदें, ऐसी मूर्तियां घर में सुख समृद्धि लाती हैं साथ ही ध्यान रखें कि मूर्ति में चूहे का होना बहुत जरूरी है.

हमेशा गणेश जी की मूर्ति बैठी हुई मुद्रा की ही खरीदना चाहिए, खड़ी मुद्रा की मूर्ति को सही नहीं माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story