MP के इस शहर में हुआ था स्नूकर का अविष्कार, दिलचस्प है कहानी

Harsh Katare
Oct 30, 2024

स्नूकर दुनिया भर में खेले जाने वाला मशहूर खेल है, दुनिया के कई देशों में इसे पसंद किया जाता है.

स्नूकर दुनिया भर के साथ-साथ भारत में भी बहुत प्रसिद्ध है.

स्नूकर 90 देशों में 120 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा खेला जाता है.

इस खेल का नाम सुनकर ख्याल आता है कि इसकी शुरुआत विदेशों में हुई होगी लेकिन ऐसा नहीं है.

स्नूकर का जनक भारत ही है, मध्यप्रदेश के जबलपुर में इसकी शुरुआत हुई थी.

1875 में मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक ऑफिसर्स मेस में किए गए एक प्रयोग से इसकी शुरुआत हुई थी.

ब्रिटिश सेना के लेफ्टिनेंट नेविल चेम्बरलेन को स्नूकर के खेल के आविष्कारक का श्रेय दिया जाता है.

कैसे पड़ा नाम

मिलिट्री अकादमी में शौकिया या नौसिखिए कैडेट्स को 'स्नूकर्स' कहा जाता था.

इस खेल के अविष्कारक चेम्बरलेन ने वहां मौजूद लोगों को स्नूकर्स कहा, इस तरह इस गेम का अनोखा नाम स्नूकर पड़ गया.

VIEW ALL

Read Next Story