ये है भारत की सबसे लंबी सुरंग, क्या आप जानते हैं इसका नाम?

Oct 29, 2024

जम्मू और कश्मीर में स्थित चेनानी-नाशरी सुरंग भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग है.

चेनानी-नाशरी सुरंग को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग के नाम से भी जाना जाता है.

चेनानी-नाशरी सुरंग उधमपुर ज़िले के चेनानी और रामबन ज़िले के नाशरी के बीच बनी है.

चेनानी-नाशरी सुरंग की कुल लंबाई 9.28 किलोमीटर है, जिसमें रोड बिछी हुई है.

चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन 2 अप्रैल 2017 को किया गया था.

इस सुरंग को बनाने में 3,720 करोड़ रुपये की लागत आई थी.

खास बात यह है कि यह देश की पहली पूर्ण रूप से एकीकृत सुरंग प्रणाली वाली सुरंग है.

इसके अलावा दुनिया की 6वीं सड़क सुरंग जिसमें ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम लगा है.

इस पूरी 9.28 किलोमीटर लंबी सुरंग में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 124 कैमरे लगे हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story