छत्तीसगढ़ के इस नए एयरपोर्ट ने टूरिस्ट प्लेस को दी टक्कर, जानें इसके बारे में

Zee News Desk
Dec 30, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य

छत्तीसगढ़ भारत का 9वां सबसे बड़ा राज्य है

मां महामाया एयरपोर्ट

छत्तीसगढ़ का मां महामाया एयरपोर्ट अपनी अलग पहचान बनाए हुए है.

एयरपोर्ट का आर्किटेक्चर

सैलानी एयरपोर्ट का आर्किटेक्चर देखने के लिए इस एयरपोर्ट से अपनी टिकट बुक करते हैं.

एयरपोर्ट की दूरी

अंबिकापुर शहर से 13 किमी दूर दरिमा ग्राम में स्थित है.

एयरपोर्ट का फैलाव

365 एकड़ में फैला है यह एयरपोर्ट.

लागत

यह एयरपोर्ट 80 करोड़ की लागत में बना हुआ है.

हवाई पट्टी का निर्माण

दरिमा हवाई पट्टी का निर्माण 1950 में हुआ था.

लंबाई

हवाई पट्टी की लंबाई 1200 मीटर है.

रनवे की लंबाई

रनवे की लंबाई 1500 मीटर से 1800 मीटर की गई हैं.

टर्मिनल भवन

टर्मिनल भवन का उन्नयन 20 यात्रियों से बढ़ाकर 72 यात्रियों के लिए हो गया है.

VIEW ALL

Read Next Story