मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सास-बहू, तो छत्तीसगढ़ में यहां है देवरानी – जेठानी मंदिर
Abhay Pandey
Jul 21, 2024
देवरानी – जेठानी मंदिर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सासबहू मंदिर, जिसे सास-बहू मंदिर, सहस्रबाहु मंदिर या हरिसदनम मंदिर भी कहा जाता है. बता दें कि तो वहीं छत्तीसगढ़ में देवरानी – जेठानी मंदिर है.
प्राचीन काल का मंदिर
देवरानी-जेठानी मंदिर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित हैं, जो दक्षिण कोसल के शरभपुरीय राजाओं के राजत्वकाल में निर्मित किए गए थे.
मनियारी नदी के तट पर स्थित
ये मंदिर मनियारी नदी के तट पर ताला नामक स्थान पर अमेरिकापा गांव के पास स्थित हैं.
दो शिव मंदिर
देवरानी और जेठानी नामक दो अलग-अलग मंदिर हैं, जो भगवान शिव को समर्पित हैं.
देवरानी मंदिर
पूर्व दिशा की ओर मुख वाला यह मंदिर अर्ध-भग्न अवस्था में है. मंदिर का भुविन्यास अनूठा है और इसमें गर्भगृह, अंतरावल और खुली जगह वाला संकरा मुखमंडप है.
जेठानी मंदिर
दक्षिणमुखी यह मंदिर भी भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर भी भग्नावशेषों में है, लेकिन इसकी भू-निर्माण योजना का अंदाजा लगाया जा सकता है.
स्थापत्य कला का उत्कृष्ट नमूना
दोनों मंदिरों में स्तंभों, लतावल्लरी, मूर्तियों और ज्यामितीय आकृतियों का अद्भुत नक्काशी देखने को मिलती है.