छत्तीसगढ़ के इस हिल स्टेशन से दिखती है बस्तर की खूबसूरती; काफी संख्या में आते है सैलानी

Abhinaw Tripathi
Dec 19, 2024

Michnar Hill Station

छत्तीसगढ़ में ऐसी कई जगहे हैं जहां पर दूर- दराज से सैलानी घूमने- टहलने के लिए जाते हैं, प्रदेश के बस्तर में एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां से बस्तर की खूबसूरती का दीदार हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

बस्तर की खूबसूरती

बस्तर की खूबसूरती सैलानियों का ध्यान अपने तरफ खींच लेती है, बरसात में ट्यूरिज्म स्पॉट की रौनक देखते ही मिलती है, हालांकि अन्य दिनों में भी यहां काफी सैलानी आते हैं.

सैलानियों का ध्यान

बस्तर में आकाश नगर, ढोलकल, झारालावा, हांदावाड़ा जैसे प्लेस सैलानियों को अपनी ओर खींच लेते हैं.

मिचनार हिल स्टेशन

यहां पर स्थित मिचनार हिल स्टेशन लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि यहां से पूरे बस्तर की खूबसूरती नजर आती है.

मिचनार की दूरी

मिचनार की दूरी जगदलपुर से 70 किलोमीटर और दंतेवाड़ा से 50 किलोमीटर है. वाहन से पहुंचने के बाद पर्यटकों को पहाड़ की ऊंची चढ़ाई चढ़नी पड़ती है.

क्या कहते हैं पर्यटक

हिलटॉप पर एक साथ 20 से 25 पर्यटक ही पहुंच सकते हैं. इसे लेकर पर्यटकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे कम ही जगह हैं जहां हिलटॉप हैं.

नाइट स्टे

नए साल पर पर्यटकों की बड़ी तादाद मिचनार में नाइट स्टे भी करती है. मिचनार बस्तर के सबसे ऊंचे हिल्टॉप में से एक है.

खूबसूरती के नजारे

इस हिलटॉप से बस्तर की नैसर्गिक खूबसूरती के नजारे का लुत्फ भी पर्यटक उठा रहे हैं.

हिलटॅाप का रूख

ऐसे में आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो इस हिलटॅाप का रूख कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story