दुनिया के टॉप 20 गांव में शामिल है छत्तीसगढ़ का ये विलेज; इसकी खूबसूरती के दीवाने हैं लोग
Abhinaw Tripathi
Dec 18, 2024
Chhattisgarh Tourist Place
दुनिया भर में कई ऐसे गांव है जहां पर जाने के बाद लोगों का लौटने का मन नहीं करता है, छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा गांव है जिसके खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आती है, आइए जानते हैं इसके बारे में.
धुड़मारास गांव
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास ने देश और दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बनाई है.
टॅाप 20 गावों में जगह
संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गांवों में भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के धुड़मारास ने भी अपनी जगह बनाई है.
पर्यटन विकास की क्षमता
धुड़मारास को इसकी अनूठी सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और सतत पर्यटन विकास की क्षमता के कारण इसमें शामिल किया गया है.
कांगेर नदी
प्रकृति की गोद में बसा धुड़मारास गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है. गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसे मनमोहक बना देती है.
पर्यटकों के लिए
बस्तर के लोग मेहमाननवाजी के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि स्थानीय लोग अपने घरों को पर्यटकों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं.
ईको-टूरिज्म डेस्टिनेशन
छत्तीसगढ़ सरकार के वन एवं पर्यटन विभाग ने धुड़मारास को ईको-टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
शबरी एवं कांगेर नदी
जिले के नागलसर और नेतानार में भी स्थानीय युवाओं की ईको पर्यटन विकास समिति द्वारा गांव में बहने वाली शबरी एवं कांगेर नदी में कयाकिंग एवं बम्बू राफ्टिंग की सुविधा पर्यटकों को मुहैया कराई जा रही है.
आते हैं सैलानी
इस गांव में घूमने- टहलने के लिए देश दुनिया से सैलानी आते हैं, आप घूमने- फिरने के शौकीन हैं तो यहां जा सकते हैं.