बलौदा बाजार के पास है घूमने की ये बेहतरीन जगहें; नए साल पर बना सकते हैं प्लान

Abhinaw Tripathi
Dec 17, 2024

Chhattisgarh Tourism

छत्तीसगढ़ में घूमने- फिरने के लिए कई जगहे हैं, जहां पर लोग जान पसंद करते हैं, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं बलौदा बाजार जिले की उन जगहों के बारे में जो सैलानियों को खूब पसंद आती है.

लक्ष्मण मंदिर

भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर एक ऊंचे चबूतरे पर बना हुआ है. इस मंदिर में देश भर से भक्त आते हैं.

एक टीला मंदिर

सफेद ट्रांसपेरेंट पत्थरों से निर्मित यह एक विशाल त्रि-पिरामिड संरचना है. एक अद्भुत कला का प्रदर्शन है, जहां आप शांति का एहसास कर सकते है.

मदकू द्वीप

बलौदा बाज़ार का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जो हिंदू भक्तों के लिए एक आकर्षण का केंद्र हैं, इसके अलावा यहां ईसाई मेला भी लगता है. यहां आपको कई शिव मंदिर मिल जाएंगे.

बेथल चर्च

अंग्रेजों द्वारा बने इस चर्च की रचना ब्रिटेन या अन्य जगहों पर बने कई चर्चों के सामान है. क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए कई टूरिस्ट यहां आते हैं.

गिरौधपुरी धाम

बिलासपुर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गिरौधपुरी धाम छत्तीसगढ़ का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. गुरू घासीदास को समर्पित इस जगह पर लोग दूर - दूर से उन्हें श्रद्धांजलि देने आते हैं.

सिद्धेश्वर मंदिर पलारी

हिंदूओं की आस्था से जुड़ी इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं. यहां पर मौजूद शिव मंदिर के साथ लोगों की काफी आस्था जुड़ी है.

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

यह बलौदा बाज़ार का मुख्य पर्यटन स्थल है. इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में हिरण, बाघ, तेंदुआ, जंगली भैंस, अजगर, शाही, चिंकारा, ब्लैकबक्स देखने के लिए मिल जाएगा .

कबीर आश्रम दामाखेड़ा

बलौदा बाज़ार का धार्मिक स्थल जहां कबीर जी की प्रतिमा, समाधि स्थल, कबीर सागर तालाब देखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story