ये है छत्तीसगढ़ का पहला कॉलेज, क्या नाम जानते हैं आप?c

Ruchi Tiwari
May 16, 2024

क्या आप जानते हैं कि छत्तीसगढ़ का पहला कॉलेज कहां है?

छत्तीसगढ़ का पहला कॉलेज

शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का पहला कॉलेज है.

रायपुर

छत्तीसगढ़ का पहला कॉलेज योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर में स्थित है.

योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना

योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना 13 जुलाई, 1938 को की गई थी.

प्रथम प्राचार्य

योगानंदम जी इस महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य थे.

महाविद्यालयीन स्तर की पढ़ाई

इस कॉलेज की स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ में महाविद्यालयीन स्तर की पढ़ाई शुरू हुई.

कम फीस

इस कॉलेज की फीस अन्य कॉलेजों के मुकाबले काफी कम है.

कॉलेज में कोर्स

इस कॉलेज में आर्ट, साइंस, कॉर्मस, PGDCA और लॉ विषयों के UG-PG कोर्स पढ़ाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story