रहस्यों से भरा है छत्तीसगढ़; हैरान कर देंगी ये बातें
Abhinaw Tripathi
Oct 27, 2024
Chhattisgarh Tourist Place
छत्तीसगढ़ अपने रहस्यमयी जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस है, यहां पर कई ऐसे प्लेस हैं जहां पर दूर- दराज से लोग घूमने के लिए आते हैं, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं.
भूतेश्वर नाथ
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मरौदा गांव एक शिवलिंग है. इस प्राकृतिक शिवलिंग को भूतेश्वर नाथ के नाम से जाना जाता है.
प्राकृतिक शिवलिंग
इस शिवलिंग को लेकर आसपास के लोगों की मान्यता है कि ये हर साल 5-6 इंच बढ़ जाती है. भूतेश्वर नाथ के इस शिवलिंग को विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है.
रक्षाहाड़ा पहाड़ी
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के खडगांव में रक्षाहाड़ा पहाड़ी है जिसे लेकर एक बड़ी भी अनोखी बात है.
महक
ऐसा कहा जाता है कि इस पहाड़ी के पत्थर को जलाने या रगड़ने से इन में से हड्डियों जैसी महक आती है.
टिनटिनी पत्थर
टिनटिनी पत्थर के बारे में कहा जाता है कि ये मंगल ग्रह से गिरा एक उल्का पिंड है. इस पत्थर से कुछ अजीब व अलग-अलग आवाजें आती है. ये प्रदेश के दरीमा में मौजूद है.
जहरीली प्रजातियां
इस गांव में 40 प्रकार के सांप पाए जाते हैं, जो विश्व के सबसे जहरीली प्रजातियां मानी जाती है.
मैनपाट
मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है. ये एक हिल स्टेशन के तौर पर काफी फेमस है.इसके फेमस होने के एक और कारण ये भी है कि यहां पानी उल्टी दिशा में बहता है.