नक्सली नहीं इस वाटरफॅाल के लिए भी फेमस है सुकमा, जानें
Abhinaw Tripathi
Jun 10, 2024
Chota Durma waterfall
छत्तीसगढ़ अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. हालांकि यहां का सुकमा जिला नक्सलियों के लिए काफी ज्यादा मशहूर है. लेकिन यहां पर ये वाटरफॅाल भी फेमस है.
नक्सलवाद
छत्तीसगढ़ में कई ऐसे खूबसूरत वाटरफॉल हैं जो नक्लसवाद की वजह से पर्यटकों की नज़रों से ओझल हैं.
छोटा दुरमा
ऐसे ही एक झरने के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो सुकमा जिले के तोंगपाल में चितलनार के घने जंगलों में स्थित है, जिसे छोटा दुरमा जलप्रपात के नाम से जाना जाता है.
अद्भुत नजारा
यह झरना तुलसी डोंगरी की पहाड़ियों से होते हुए गुजरता है और छोटी दुरमा की बीस फीट ऊंची चट्टानों से निचे की ओर गिरता है. जिसका नजारा अद्भुत होता है.
शिव मंदिर
इस झरने के पास ग्रामीणों ने शिव मंदिर बनाया है, जहां इस गांव के लोग भी घूमने के लिए आते हैं.
मशहूर है
इस वाटरफॅाल के बारे में भले ही लोग कम जानते हैं लेकिन चितलनार और इसके आसपास की जगहों में बहुत मशहूर है.
दूरी
चितलनार गांव जिला मुख्यालय से करीब 71 किमी और राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 16 किमी दूरी पर है.
पर्यटन स्थल
ऐसा कहा जाता है कि अगर दुरमा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो इस जिले को एक अलग पहचान मिलेगी.
गुमनाम है वाटरफॉल
यह खूबसूरत वाटरफॉल आज भी अपनी एक पहचान की तलाश में गुमनाम है.