राजनांदगांव में यहां है देश की सबसे लंबी गुफा, पहुंचने का रास्ता है रोमांचक
Abhinaw Tripathi
Jul 05, 2024
Longest Cave in India
छत्तीसगढ़ अपनी रहस्यमयी जगहों के लिए जाना जाता है. यहां पर कई ऐसे प्लेस हैं जो देश भर में फेमस हैं. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी गुफा के बारे में जो देश की सबसे लंबी गुफा है.
छत्तीसगढ़ में देश की सबसे लंबी गुफा है.
इस गुफा को मंडीप खोल गुफा के नाम से जाना जाता है.
हर बार की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया के तीसरे दिन इसका गेट आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.
ये गुफा काफी ज्यादा रहस्यों से भरी हुई है और इसका द्वार साल में एक बार खुलता है.
मैकाल पर्वत श्रेणियों में स्थित मंडीपखोल गुफा तक पहुंचने का सफर काफी रोमांचक है.
इस गुफा तक पहुंचने के लिए एक ही नदी को अलग-अलग जगह पर 16 बार पार करना पड़ता है.
यहां पर श्वेत गंगा नामक कुंड में नहा कर ही गुफा में प्रवेश कर शिवलिंग का दर्शन किया जाता है.
राजनांदगांव के वनांचल स्थित मंदिर मंडीपखोल गुफा ठाकुर टोला जमीदारी के अंतर्गत आता है.