MP के इस जिले से हुई थी इंडियन कॉफी हाउस की शुरुआत

Abhinaw Tripathi
Jan 07, 2025

Indian Coffee House

इंडियन काफी हाउस का नाम सुनते ही लोग यहां का स्वाद लेने के लिए रूक जाते हैं, आपको पता है इसकी शुरूआत कहां से हुई थी, आइए जानते हैं इसके बारे में.

इंडियन कॉफी हाउस

भारत में इंडियन कॉफी हाउस की शुरूआत अंग्रेजों के शासनकाल 1940 में हुई थी.

विदेशी मुद्राएं

ऐसा कहा जाता है कि 1957 तक इंडियन कॉफी हाउस से अच्छी खासी विदेशी मुद्राएं इकट्ठा हो जाती थी.

अंग्रेजों के बैठने का अड्डा

इंडियन कॉफी हाउस अंग्रेजों के बैठने का अड्डा बन गया था. कुछ कारणवश बंद हो गई थी.

कॉफी हाउस की शुरूआत

हालांकि एमपी के जबलपुर में कॉफी हाउस की शुरूआत 1958 में हुई थी. इसका उद्घाटन ए.के. गोपालन ने किया था.

भारतीय कॉफी हाउस

जबलपुर में कॉफी हाउस खुलने के बाद इसे आजाद भारत का पहला 'भारतीय कॉफी हाउस' बोला गया था.

कॉफी हाउस

ए.के. गोपालन श्रमिकों के साथ और उनके सहयोग से कॉफी हाउस को चलाने का निर्णय लिया. कॉफी हाउस के शुरूआती दौर में सिर्फ 16 कर्मचारी ही मौजूद थे.

शाखाएं

आज अकेले जबलपुर में इंडियन कॉफी हाउस की 10 से भी ज्यादा शाखाएं हैं. देशभर में लगभग 400 कॉफी हाउस मौजूद है.

रोजगार का स्त्रोत

इंडियन कॉफी हाउस रोजगार का भी अच्छा स्त्रोत बना जहां आज कई कर्मचारियों को राजगार मिल रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story