MP के इस जिले में रहते हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग, जानिए कितना है साक्षरता दर

Harsh Katare
Jan 06, 2025

देश में

पूरे देश में मिजोरम के सेरछिप ज़िले को भारत का सबसे पढ़ा-लिखा ज़िला माना जाता है.

जनगणना

2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की साक्षरता दर 69.32 प्रतिशत है.

शहरी साक्षरता

इसमें शहरी साक्षरता दर की बात करें तो 82.85 प्रतिशत है जबकि ग्रामीण साक्षरता दर 63.94% है.

जबलपुर

मध्य प्रदेश की बात करें तो 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षर जिला जबलपुर है.

साक्षरता दर

इसकी कुल साक्षरता दर 81.1% थी. यानी मध्य प्रदेश में जबलपुर के लोग सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.

इंदौर

जबलपुर के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर का नंबर आता है.जहां साक्षरता दर 80.9 हैं.

अलीराजपुर

इसके अलावा सबसे कम पढ़े लिखे जिले की बात करें तो अलीराजपुर का नंबर आता है

महिला साक्षरता

महिला साक्षरता दर में 8.9% और पुरुष साक्षरता दर में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story