MP के ये किला है दोस्ती के नाम, खूबसूरती बना देगी दीवाना

Harsh Katare
Jan 07, 2025

मध्य प्रदेश के बेतवा नदी के किनारे स्थित ओरछा का किला बेहद खूबसूरत है.

16वीं शताब्दी

यहां मौजूद जहांगीर महल ओरछा के सबसे सुंदर किलों में एक है, इसका निर्माण राजा वीर सिंह देव ने कराया था.

नदी

जहांगीर महल ओरछा में बेतवा नदी के किनारे है, यहां बहती हुई नदी इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है.

गुम्बद

यह किला एक आयताकार चबूतरे पर बना हुआ है. इसके कोने पर एक गोल गुम्बद है.

खूबसूरती

यह किला अपनी खूबसूरत सीढ़ियों और भव्य दरवाजे के लिए प्रसिद्ध है.

वास्तुकला

यहां पर खुले गलियारे, पत्थर की जालियां, जानवरों की मूर्तियां, बेलबूट बुंदेली वास्तुकला को दर्शाते हैं.

दोस्ती का प्रतीक

जहांगीर महल को मुगल-बुंदेला दोस्ती का प्रतीक भी कहा जाता है, इस किले का निर्माण जहांगीर के लिए कराया गया था.

जहांगीर को दिया गिफ्ट

कहा जाता है कि जहांगीर सिर्फ एक दिन के लिए ओरछा आए थे, ये किला उन्हें तोहफे में दिया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story