अमेरिका में छोड़ी नौकरी; की फूलों की खेती, हुआ 30 लाख का मुनाफा

Zee News Desk
Jan 07, 2025

नौकरी को नाकारा

शुभम बैंक ऑफ अमेरिका की नौकरी छोड़ कर फूलों की खेती करते है.

मुनाफा

फूलों की खेती से उन्हें नौकरी के मुताबिक तीन गुना मुनाफा होता है.

फूलों की खेती

5 एकड़ की जमीन पर 70 हजार रजनीगंधा के पौधे के साथ 26 हजार जरबेरा के पौधे लगाए है.

खेती की लागत

कुल 60 लाख की लागत से शुभम को इन पौधों से सालाना 30 लाख का मुनाफा होता है.

कोरोना काल की इस्तेमाल

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कोरोना काल के वक्त खेती करने का आइडिया आया था.

हुआ नुकसान

केले के खेती से की थी शुरूआत लेकिन नुकसान होने के बाद शुरू की फूलों की खेती.

इन फूलों की होती है खेती

रजनीगंधा ,जरबेरा के साथ - साथ ग्लेडियस और सेवंती जैसै फूल भी शामिल हैं.

बड़ी कम्पनियों में किया काम

शुभम मुंबई के जेपी मॉर्गन जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं.

आर्थिक मदद

सब्सिडी और लोन की मदद से खेती का सपना पूरा किया है.

सफलता का श्रेय

शुभम इस सफलता का श्रेय अपनी गहरी समझ और आधुनिक तकनीक को देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story