डार्क अंडरआर्म्स से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु टिप्स

Zee News Desk
Nov 02, 2023

Home remedy

ऐसे में हम आपको ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आप पल भर में अपने डार्क अंडरआर्म्स से छूटकारा पा सकते हैं.

Hair removal cream

हेयर रिमूवल क्रीम में प्रेजेंट केमिकल की वजह से आपके अंडरआर्म्स काले पड़ जाते हैं.

Razor

रेजर के लगातार यूज से भी त्वचा काली पड़ सकती है.

Underarm darkness

इसकी वजह से महिलाएं स्लीवलेस कपड़े नहीं पहन पाती हैं और डार्क अंडरआर्म्स की वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है.

Ingredients

इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच फिटकिरी पाउडर, चुटकीभर बेकिंग सोडा और गुलाब जल लें.

Store

इन सबको अच्छे से मिक्स करलें और एक स्प्रे बॉटल में रख लें.

How to apply

नहाने के बाद इसे आप अपने अंडरआर्म्स में स्प्रे करें.

Darkness and odour

इससे अंडरआर्म्स का कालापन दूर होगा और साथ ही पसीने से आने वाली बदबू भी दूर होगी.

Benefits

एलोवेरा दाग-धब्बे मिटाने में कारगर होता है. वहीं फिटकीरी और बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और गुलाब जल स्किन को फेयर करता है.

Test

यूज करने से पहले एक बार टेस्ट जरूर करलें. इससे पता चल जाएगा कि आपको किसी प्रकार की एलर्जी तो नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story